Maharajganj : नवरात्र-दशहरा और दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

भास्कर ब्यूरो

  • शांति और सद्भाव के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील
  • तेज आवाज व भद्दे अश्लील गाने बजने पर होगी कठोर कार्रवाई: एसडीएम

Brijmanganj, Maharajganj : आगामी नवरात्रि, दशहरा और दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। त्योहार को लेकर मंगलवार को बृजमनगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी फरेंदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने स्पष्ट रूप से बताया कि सभी दुर्गा पूजा समितियों व डीजे संचालकों को अनुमति लेना अनिवार्य है डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित लोगों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का महोत्सव का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से मनाएं जाने की अपील की ।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अगर किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन करता है तो पुलिस को गुप्त सूचना दें। पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस की सोशल मीडिया पर खास नजर रहेगी। बइसके साथ उन्होंने कहा कि नशे में धुत व्यक्तियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने समितियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा। नशे में धुत व्यक्तियों पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन स्थल पर गोताखोरों का भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।इस दौरान उपनिरीक्षक अमित राय, तारकेश्वर वर्मा, सावंत कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें