महराजगंज : बारह रबीउल अव्वल पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बृजमनगंज, महराजगंज : आगामी पर्व 12 रबीउल अव्वल को लेकर बुधवार को थाना परिसर बृजमनगंज में शांति समिति की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्व परंपरागत तरीके से ही मनाया जाएगा। इस दौरान दो से अधिक साउंड बॉक्स नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। त्योहार की आड़ में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

नायब तहसीलदार फरेंदा अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और संबंधित विभागों को साफ-सफाई, बिजली-पानी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट से बचें और समाज में शांति बनाए रखने में योगदान दें। त्योहार में हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी।

बैठक में उपस्थित नागरिकों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन और सौहार्द का माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, जमाल अहमद चौधरी, कारी सादिक रजा, नेपाली अब्दुस्सलाम, समस तबरेज, नियाज अहमद, मेराज आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें