Maharajganj: मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर थाना श्यामदेउरवा में शांति समिति की बैठक, डीएम-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश।

Maharajganj: आगामी त्यौहार मोहर्रम तथा श्रावण मास के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना श्यामदेउरवा प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की।जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। अफवाहों से बचने का संदेश भी दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई पारंपरिक मानकों के अनुरूप होनी चाहिए साथ ही ताजिया उन्हीं परंपरागत स्थलों पर रखे जाएंगे, जहां पूर्व के वर्षों में रखे जाते रहे हैं। उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को ताजिया जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की जानकारी देते हुए कहा कि मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जुलूस मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। त्यौहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क करने को कहा।

प्रबुद्ध जनों से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पुलिस बल मुस्तैद है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप