
नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर सात, राम जानकी नगर की निवासी शिल्पी का नाम 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट अंडर-17 में चयनित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुआ है, जिससे उसके परिवार और समुदाय में खुशी का माहौल है। शिल्पी, जो महराजगंज जिले से इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं, का यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गर्व का कारण बन गई है।
शिल्पी के पिता बृजेश कन्नौजिया, जो एक आटो मैकेनिक हैं और जिनकी माली हालत बहुत अच्छी नहीं है, ने अपनी बेटी के क्रिकेट के शौक को देखते हुए हर संभव प्रयास किया है। वे अपनी सीमित आय के बावजूद शिल्पी को क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने का पूरा समर्थन कर रहे हैं। शिल्पी इस समय राजकीय इंटर कालेज पनियरा में कक्षा 11 की छात्रा हैं।
यह प्रतियोगिता 3 फरवरी से 7 फरवरी तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होगी, जहां विभिन्न जिलों से 16 बालिकाएं चुनी गई हैं।
शिल्पी के इस ऐतिहासिक चयन पर पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही, अजय बहादुर सिंह, इंद्रेश चौधरी, सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह, पिंटू कन्नौजिया, गणेश प्रजापति सहित क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तियों ने शिल्पी और उसके परिवार को बधाई दी है और इस सफलता को समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है।










