
भास्कर ब्यूरो
महराजगंज। जिले में लंबे समय के बाद काला जार से संक्रमित एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरीज में काला जार के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया बचाव अभियान
काला जार का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है। संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जाएगा, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। काला जार के मच्छरों के पनपने वाले क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है।
चेतावनी जारी, सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सतर्क रहने और काला जार के लक्षणों को गंभीरता से लेने की अपील की है। विभाग ने बुखार, अत्यधिक थकान, त्वचा पर गहरे धब्बे, वजन में कमी और प्लीहा व जिगर के बढ़ने जैसी समस्याओं को नजरअंदाज न करने की सलाह दी है।
वही जिले में स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में काला जार के लक्षण दिखाई दें तो वह तत्काल चिकित्सीय परामर्श लें ताकि समय रहते इलाज किया जा सके।