
घुघली, महराजगंज। रविवार सुबह घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत जखीरा स्थित सूखी नहर पुलिया के नीचे लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरा पड़ा देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह चौकी प्रभारी जखीरा के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो पाया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
मृतक के विषय में जानकारी प्राप्त की, तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम मनीष पाण्डेय उर्फ मोनू पुत्र भभूति पाण्डेय उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सभा गजरा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर का है, जो प्रतिदिन बारीगांव स्थित देशी शराब की दुकान से शराब पीकर नहर पुलिया पर बैठकर आने/जाने वालो को गाली देता था। मौके पर मृतक के परिवारीजन भी आ गए।
परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में नहर पुलिया से गिरकर उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। सच्चाई क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। उक्त मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।