
Maharajganj : घुघली क्षेत्र में दो सहेलियां नीता सहनी 18 वर्ष और कहकशा खातून 19 वर्ष दोपहर लगभग 12–1 बजे घास काटने के लिए निकली थीं। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके साथ ग्रामीण भी खोजबीन में जुट गए।
काफी तलाश के बाद रामपुर बलडीहा गांव के तालाब के पास हंसिया, बोरी और घास दिखी। ग्रामीणों को शक हुआ कि दोनों कहीं तालाब में डूब गई होंगी। खोजने पर दोनों के शव तालाब में मिले। ग्रामीणों ने शवों को पानी से बाहर निकाला और तुरंत घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही घुघली चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गिरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।