
पनियरा, महराजगंज : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए नेतृत्व एवं प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी कानपुर में 26 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा। इसमें प्रदेश भर से कुल 50 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें महराजगंज जिले से पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला का चयन हुआ है।
प्रशिक्षण में प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, कार्य अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित कुल 50 लोगों का चयन हुआ है। आईआईटी कानपुर में होने वाला यह प्रशिक्षण पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के नेतृत्व एवं प्रबंधन कौशल को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले पनियरा प्रमुख को लीडरशिप और मैनेजमेंट की ट्रेनिंग मिलेगी। इससे वे अपने क्षेत्र के विकास में और भी बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। आईआईटी कानपुर में चलने वाली ट्रेनिंग में उन्हें अच्छे प्रशासन, प्लानिंग, डिजिटल टूल्स, फाइनेंस और सामुदायिक भागीदारी जैसे विषयों के बारे में सिखाया जाएगा।
ट्रेनिंग पूरी होने पर आईआईटी कानपुर उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा। पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह अवसर मेरे लिए गर्व का विषय है। इसे मैं अपने क्षेत्र और जिले के विकास के लिए उपयोग करूंगा।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल