
बृजमनगंज: विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु 17-19 जुलाई तक मेगा कैम्प का आयोजन
बृजमनगंज (महराजगंज)। त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल, खराब मीटर, भार वृद्धि सहित अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 17, 18 और 19 जुलाई को आनंदनग र उपखंड कार्यालय में मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस समाधान शिविर का नेतृत्व अधिशासी अभियंता (विद्युत) ई. चन्द्रेश उपाध्याय की देखरेख में किया जाएगा।
शिविर का स्लोगन बिजली बिल से है परेशान मेगा कैंप है समाधान, उपखंड अधिकारी द्धितीय आनंदनगर आशुतोष कुमार अग्रहरि ने बताया कि कैम्प में बिजली से संबंधित, हर प्रकार की समस्या जैसे नए संयोजन, भार वृद्धि , खराब मीटर, बिल संशोधित, विधा परिवर्तन, बिल जमा कार्य व अन्य विद्युत समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा ।
जिसको लेकर बुधवार को बृजमनगंज- फरेंदा, हरपुर, समेत कई जगहों पर प्रचार- प्रसार कराया गया है। अवर अभियंता सुशील त्रिपाठी, रामगोपाल सिंह, पी एन मौर्य, समेत विद्युत कर्मी प्रचार-प्रसार शामिल रहे।