Maharajganj : ऑपरेशन कायाकल्प – पंचायत भवनों की बदलती तस्वीर ने गांवों को बनाया आदर्श मॉडल

भास्कर ब्यूरो

  • जनपद की आधुनिक पंचायत भवने बनी आकषर्ण का केंद्र,बिखेर रही छंटा
Maharajganj : जनपद में पंचायतीराज विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कायाकल्प ने ग्रामीण विकास की दिशा में एक बदलाव ला दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर गांव स्वर्ग से सुंदर के सपने को साकार करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की, जिसका असर अब गांवों की तस्वीर में साफ नजर आने लगा है।

जनपद के सदर ब्लॉक का पंचायत भवन चेहरी, मिठौरा ब्लॉक का सोनवल, परतावल ब्लॉक का सेमरा चंदौली और फरेंदा ब्लॉक का छितही बुजुर्ग ग्राम पंचायत भवन आधुनिकता की मिसाल बन चुके हैं। इन भवनों की भव्यता और सुविधाएं किसी वीआईपी होटल से कम नहीं हैं। कायाकल्प योजना के तहत बने इन भवनों में एसी युक्त सभागार, ग्राम प्रधान और सचिव के लिए अलग-अलग कक्ष, ग्राम पंचायत सहायक का कमरा, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, एक सुसज्जित किचन और सुंदर फूलों की क्यारियां शामिल हैं।

सभागार में वीआईपी कुर्सियां, रंग-बिरंगी लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सुरक्षा और सौंदर्य दोनों का ध्यान रखा गया है।गांवों की सफाई व्यवस्था भी अब पूरी तरह चकाचक हो चुकी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण हो चुका है, जिससे खुले में शौच की समस्या समाप्त हो गई है। कचरा ढोने वाली गाड़ियां और कचरे के निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था ने गांव को स्वच्छ और सुंदर बना दिया है। हर ओर खुशहाली का माहौल है, और ग्रामीणों में विकास को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।पंचायतीराज विभाग की ओर से जनपद की अन्य ग्राम सभाओं में भी इसी तर्ज पर कार्य किया जा रहा है।

सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, रोजगार के अवसरों की उपलब्धता और आधुनिक सुविधाओं ने गांवों को एक आदर्श मॉडल बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। अब गांवों में न केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध है, बल्कि ग्रामीणों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। पंचायत भवन अब केवल एक कार्यालय नहीं, बल्कि गांव की प्रगति का प्रतीक बन चुका है।

श्रेया मिश्रा, डीपीआरओ, महराजगंज ने कहा, ‘ग्राम पंचायतों में कायाकल्प योजना के तहत आधुनिक पंचायत भवन निर्माण किया जा रहा है।एसी सभागार,कार्यालय कक्ष, शौचालय,किचन व सीसीटीवी जैसी सुविधाओं से लैस यह भवन अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा है। जनपद की अन्य पंचायतों में भी इसी तर्ज पर किया जाना प्रस्तावित है। जिससे ग्रामीण प्रशासन में सुधार हो।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें