Maharajganj : बृजमनगंज में खुलेआम जुए का कारोबार, पुलिस कार्रवाई सिर्फ कागज़ों में कैद

Brijmanganj, Maharajganj : बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में धड़ल्ले से जुए का खेल चल रहा है। जुए के शौकीन अपनी गाढ़ी कमाई इस खेल में गवा रहे हैं। वहीं युवा पीढ़ी इस खेल के गिरफ्त में आने से बर्बाद हो रही है। जिम्मेदारों द्वारा इस खेल पर अंकुश न लगाने के कारण कस्बा सहित गांवों का माहौल दिनों-दिन खराब होता जा रहा है। पढ़ाई-लिखाई की उम्र में ही कुछ नौजवान जुए के धंधे में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह करने पर आमादा हैं।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के बाहर सुनसान बाग हो या घनी आबादी हर जगह शौकीनों को घेरे में बैठकर जुआ खेलते देखा जा सकता है। इनकी संख्या देखकर कोई इन्हें रोकना-टोकना तक नहीं चाहता। बाजी जीतने या हारने के बाद जुआरियों द्वारा किए जा रहे शोर से आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है।

फिर भी स्थानीय थाने की पुलिस मामले में अनजान बनी हुई है। हां, कभी-कभार कागजी आंकड़ा ठीक करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जुआ के ठिकानों पर छापेमारी की जाती है। बावजूद इसके, वहां से ताश के पत्ते और कुछ नकदी बरामद कर कुछ समय के लिए स्थिति शांत हो जाती है, जिसके बाद जुआरी फिर अपने काम में लग जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खेल में हल्का के सिपाहियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वे स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि पुलिस कर्मियों को गश्त के दौरान क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जुआरियों के खिलाफ समय-समय पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें