Maharajganj : निःशुल्क मिनीकिट बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए कृषि राज्य सहायतित तिलहन एवं दलहन बीज मिनीकिट्स वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के पंजीकृत कृषकों को सरसों, मसूर, मटर और चने के निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का उद्देश्य उन्नत बीजों के प्रदर्शन के माध्यम से उत्पादन को बढ़ावा देना।कृषकों को कृषि विभाग के पोर्टल www.agridarshan.gov.in पर जाकर दिनांक 01 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। केवल पंजीकृत कृषक ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सभी पात्र आवेदकों के मध्य ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से उनके जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे।

वितरण विकासखण्डवार लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा, जिसमें परतावल, पनियरा, फरेन्दा, धानी, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, नौतनवां, निचलौल, सिसवां, घुघुली, मिठौरा एवं सदर जैसे विकासखण्ड शामिल हैं।इन विकासखण्डो में मटर,सरसों मसूर और चना किसानों को निःशुल्क मिलेगी।उपकृषि निदेशक संजीव कुमार ने दैनिक भास्कर नगर संवाददाता को बताया कि कृषक समय से पोर्टल पर जाकर आवेदन करें ताकि उन्हें उन्नत बीजों का लाभ मिल सके।किसान इस योजना से जुड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित हो। यह योजना न केवल उत्पादन बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने का भी कार्य करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें