महराजगंज : टेंट उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल

बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगाहपुर के टोला त्रिलोक पुर में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रामलखन उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उनका भतीजा कृष्णा घायल हो गया। यह घटना घर पर लगे टेंट उतारते समय पाइप हाईटेंशन तार से टकराने की वजह से हुई। मृतक राम लखन के बेटे की रविवार को शादी थी। जबकि सोमवार की रात को बहुभोज कार्यक्रम था।

कार्यक्रम के बाद मंगलवार की सुबह बहु भोज में लगे टेंट को उतारा जा रहा था। इसी दौरान टेंट का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया। इससे रामलखन विद्युत के चपेट में आ गया। घटना के बाद घर पर अफरा- तफरी मच गई। स्वजन दोनो लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा ले गए। जहां पर रामलखन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब कि कृष्णा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अस्पताल से सूचना मेमो प्राप्त हुई। जिसके संदर्भ में कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे