महराजगंज : रास्ते के विवाद में एक की हत्या, गांव में फैली दहशत; तीन के खिलाफ केस दर्ज

सिसवा, महराजगंज। जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसोखोर में गुरुवार शाम एक पुराना विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। नाली और रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और तनाव का माहौल बना हुआ है।

घटना ग्राम सभा बिसोखोर के टोला फुलही खोच की है, जहां नाली और रास्ते को लेकर लंबे समय से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को यह विवाद फिर उभर आया और दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे चलने लगे। इस हिंसक झड़प में नरसिंह चौधरी को सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें तत्काल सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार यह विवाद कई दिनों से चल रहा था और प्रशासन को इसकी जानकारी भी थी। बावजूद इसके कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया, जिससे अंततः यह घटना घटित हो गई।

मृतक नरसिंह चौधरी की मौत से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर बेहद दुखी और चिंतित हैं।घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला नाली और रास्ते के विवाद से जुड़ा है।मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन के विरुद्ध नामजद हत्या केस दर्ज किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो सके।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में भूमि और रास्ते के विवादों की गंभीरता को उजागर किया है,जो समय रहते सुलझाए न जाएं तो जानलेवा साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें