महराजगंज : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएम बोले ‘योग भारत की ऋषि परंपरा का हिस्सा’

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि “योग भारत की ऋषि परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।
मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग ने विश्व पटल पर एक नई पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने योग को आगे बढ़ाया और आज योग जन-जन तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि आज विश्व के करीब 190 देश योग को अपना चुके हैं और नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम भी है।जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ, संयमित व सकारात्मक जीवन की दिशा में आगे बढ़ें।

नोडल अधिकारी, विधायक सदर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया योगाभ्यास।जिला क्रीड़ा स्टेडियम में आयोजित हुआ वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम, लगभग 1000 लोगों ने किया योगाभ्यास।बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व आमजन ने किया योगाभ्यास।योगा प्रोटोकॉल के अनुसार वज्रासन, भुजंगासन, शवासन सहित विभिन्न आसनों का किया गया अभ्यास।योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया योगाभ्यास। नोडल अधिकारी ने कहा कि नियमित योग से दैनिक जीवन में पैदा होने वाली अनेक शारीरिक और मानसिक व्याधियों से निपट सकते हैं।योगा दिवस में आये सभी अतिथियों ने क वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत