
पनियरा ,महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनहां में रविवार को कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या की खबर सुनते ही देर रात तहसीलदार सदर पंकज शाही ने मृतक के घर पहुंच कर जायजा लिया मृतक के परिजनों ने तहसीलदार पंकज शाही को बताया कि मृतक के चार पुत्र हैं व तीन बहुएं हैं।
और छोटे-छोटे बच्चे भी और इसी एक छोटे से मकान में किसी तरह रहते हैं परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक के नाम से कोई राशनकार्ड नहीं था चार भाइयों में सिर्फ दो भाइयों के नाम ही राशनकार्ड बना है और परिवार में किसी के नाम कोई पेंशन नही मिलता है।
तहसीलदार पंकज शाही ने हल्का लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि मृतक के सभी बेटों के नाम आवास दिया जाय तथा तत्काल छुटे लोगों के नाम राशन कार्ड आन लाइन करावें तथा मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन उपलब्ध करावें।
उन्होंने कहा कि मैं प्रयास कर रहां हूं कि मृतक के नाम बैंक से लिया गया बकाया माफ हो जाय इस मौके पर राजस्व निरीक्षक दिपक पांडेय हल्का लेखपाल अभिशेष सिंह प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय नारायण सिंह व ग्राम प्रधान पल्टन पासवान सहित तमाम ग्रामीण रहे मौजूद।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/