
महराजगंज : जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक मुख्य नोडल अधिकारी अनुराग जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट इत्यादि के निस्तारण पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कूड़ा निस्तारण के लिए शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वृक्षारोपण अभियान में रोपित पौधों की जियो टैगिंग के संदर्भ में सीडीओ ने लक्ष्य की धीमी प्रगति वाले विभागों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के भीतर जियो टैगिंग का कार्य पूरा करें।
टैगिंग में अपेक्षित प्रगति न करने वाले विभागों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा और उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘वृक्षारोपण जन आंदोलन–2025’ को सभी विभाग मिलकर सफल बनाएं।
बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए रिद्धि पांडेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम