Maharajganj : सरकारी स्कूल में धड़ल्ले से DJ पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप

Thuthibari, Maharajganj : निचलौल तहसील क्षेत्र के एक गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को अश्लील गाना बजाकर डांस करने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक समेत विभाग के अन्य जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूलने लगे।

सोमवार की रात में जब सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 14 सेकंड के वीडियो को देखा गया, तो इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि विद्यालय के मुख्य गेट का ताला खुला हुआ है और ऊपर साफ शब्दों में “कंपोजिट विद्यालय चरभरिया” लिखा हुआ है। अंदर देखा गया कि विद्यालय के अंदर अश्लील गाना बज रहा है, जिस पर कुछ युवक नशे में धुत होकर डांस कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, विद्यालय के कमरे के अंदर कुछ लोग डेस्क-बेंच लगाकर खाने के इंतजार में बैठे हुए हैं। वीडियो बनाते समय वे अपने चेहरे को छिपा रहे हैं।

यह मामला जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, तो शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में तैनात शिक्षकों के साथ मिलकर अक्सर ये युवक यहां पार्टी करते हैं और गांव में हुड़दंग मचाते हैं।

मजेदार बात यह है कि अपने तैनाती के समय से ही चर्चा और सुर्खियों में रहने वाले एक शिक्षक को विद्यालय का चार्ज दिया गया है। साथ ही, निचलौल ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के एक बहुचर्चित नेता भी यहां तैनात हैं।

हैरानी की बात यह है कि विभाग के जिम्मेदार कह रहे हैं कि कुछ पास आउट बच्चे स्कूल में पार्टी कर रहे थे और इसमें शिक्षक शामिल नहीं थे। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार, गुरुजी विद्यालय परिसर में ही रहते हैं और बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाते हैं। कोचिंग के बच्चों के साथ अक्सर ऐसा मंजर उनके लिए आम होता है।

ध्यान दें: इस वायरल वीडियो का पुष्टिकरण दैनिक भास्कर अखबार नहीं करता।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें