
- राशन कार्डधारकों को इस महीने से एक साथ तीन माह का मिलेगा राशन
महराजगंज। जिले के राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। इस माह राशनकार्ड धारकों को तीन माह का राशन मिलेगा। जिले के राशनकार्ड धारकों को जून, जुलाई व अगस्त का राशन एक साथ मिलेगा। इसको लेकर शासन स्तर से जारी निर्देश के बाद खाद्य विपणन विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जिले में अंत्योदय कार्डधारक 66 हजार 619 हैं, जबकि इसमें 2 लाख 42 हजार 908 यूनिट लाभार्थी हैं। इसके अलावा पात्र गृहस्थी के चार लाख 34 हजार 531 कार्डधारक हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि एफसीआई गोदाम से तीन माह का अनाज मई माह में उठाने का निर्देश हुआ है।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/