महराजगंज : गर्मी से नहीं मिली राहत, बादलों के बावजूद बारिश नदारद

महराजगंज : जिले में बादलों की लुकाछिपी के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, जिससे लोग परेशान हो गए हैं। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। बारिश न होने से जहां धान की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं दिन में हो रही तेज धूप व उमस भरी चिपचिपी गर्मी की वजह से लोग बेहाल रहे।

रविवार से ही आज भी दिन में बीच-बीच में बदली छाई रही, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से लोग पसीने से तरबतर रहे। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिन की अपेक्षा रविवार और आज, पूरा दिन बादल छाए रहे। बीच-बीच में हवा भी चलती रही। रविवार को दोपहर में हल्की फुहार हुई, जिससे उमस और बढ़ गई।

रविवार को अधिकतम पारा 33 डिग्री, जबकि न्यूनतम पारा 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, आज सोमवार को तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पर बना हुआ है। सुबह से बादल दिखाई दे रहे हैं, जिससे पूरे दिन बदली छाए रहने की उम्मीद है। बीच-बीच में चल रही हवा की वजह से मौसम कुछ हद तक सुहावना हो गया है।

बीते कई दिनों से सता रही तेज धूप से लोगों को कुछ राहत तो मिली है, लेकिन उमस के कारण दिक्कतें अब भी बरकरार हैं। वहीं, रविवार को दोपहर व शाम हल्की फुहार से लोगों को बारिश की उम्मीद जगी, लेकिन हल्के छींटे पड़ने से उमस और भी बढ़ गई।

उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे। साथ ही एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन