
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बरगदवा थाने में तैनात ओम प्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण चौक थाने करने के बाद बरगदवा थाने की कमान वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवागत बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार को सौंपी गई। नवागत थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार जनपद के कई थाने सहित इंडो नेपाल सीमा सटे ठूठीबारी कोतवाली की भी कमान संभाल चुके है।
जिसमे अपराध नियंत्रण शांति व्यवस्था बनाने के साथ नागरिकों के बीच अच्छे सम्बन्ध जनता के समस्याओं का सुनना निस्तारण करना आदि प्राथमिकता निभाई थी। पूर्व थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण चौक थाने की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कार्यकाल के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनता से अच्छे सम्बंध रखना उनकी समस्याओं को सुनना निस्तारण करना , अपराध नियंत्रण करना, शांति व्यवस्था को बनाना आदि प्राथमिकता निभाई थी।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/