
महराजगंज: जनपद के कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं को अपनी समस्या बतानी हो, या कैरियर के विषय में कोई सलाह लेनी हो या प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी हो। जिले की महिला अधिकारी इसमें उनकी मदद करेंगी। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने विशेष पहल करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बेहतर अवस्थापन सुविधा, छात्राओं के लिए बेहतर आवासीय व शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने और उन्हें कैरियर तय करने में सहायता देने के लिए महिला अधिकारियों को मेंटर के रूप में तैनात किया है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में शुरू हुए केजीबीवी मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद महाराजगंज के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो में महिला अधिकारियों को एक से दो कस्तूरबा विद्यालय आवंटित कर मैपिंग कराया गया है।केजीबीवी मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत महिला अधिकारी छात्राओं से मेंटर के रूप में मिलेंगी एवं अपने अनुभव साझा करेंगी।मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत सदर एवं निचलौल केजीबीवी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने घुघली पुरैना के.जी.बी.वी में असिस्टेंट कमिश्नर राज्यकर प्रियंका श्रीवास्तव ने, जीजीआईसी प्रिंसिपल सुलेखा तिवारी द्वारा के.जी.बी.वी. नौतनवा मे, डॉक्टर प्रेरणा पाठक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय महाराजगंज द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परतावल मे एवं बी.डी.ओ. शमा सिंह द्वारा के.जी.बी.वी. गरौड़ा, निचलौल का निरीक्षण किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने कहा कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बच्चियों को बेहतर आवासीय व शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराया जाए, जिससे बच्चियों का समग्र विकास हो और वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। उनके निर्देशानुसार मेंटरशिप कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है।महिला अधिकारियों ने कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों और वार्डेन से बच्चियों के बेहतर देखभाल और शिक्षण को लेकर चर्चा की। उनके द्वारा छात्राओं को आवश्यक सलाह एवं सुझाव दिया गया।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/