Maharajganj : परतावल से खलीलाबाद के लिए नई बस सेवा का शुभारंभ, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Partawal, Maharajganj : पनियरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। बृहस्पतिवार को परतावल बाजार में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने परतावल से खलीलाबाद तक चलने वाली नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

यह बस सेवा आज से नियमित रूप से शुरू हो गई है। बस हर रोज सुबह 7 बजे परतावल से चलकर पनियरा, मेहदावल होते हुए खलीलाबाद तक जाएगी। बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि “अब क्षेत्रवासियों को बस पकड़ने के लिए गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा। परतावल से सीधे खलीलाबाद तक बस सुविधा मिलने से आम जनता, छात्रों और व्यापारियों को काफी सुविधा होगी।”

मोबाइल वार्ता के दौरान विधायक ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही परतावल से अयोध्या के लिए भी एक नई बस सेवा शुरू की जाएगी, जो प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों बसों के बीच आधे घंटे का अंतराल रहेगा, जिससे आस-पास के श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, प्रतिनिधि नंदू दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोहर मद्धेशिया, छबिनाथ मद्धेशिया, मंडल महामंत्री अजय गौतम, गौरव पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें