महराजगंज : भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ में नई नियुक्ति, राकेश गुप्ता बने संयोजक, मणिकांत द्विवेदी सह संयोजक

महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी ने जिले में संगठन को और सशक्त बनाने के लिए व्यापारिक प्रकोष्ठ में नई नियुक्तियाँ की हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय ने जानकारी दी कि राकेश कुमार गुप्ता को व्यापारिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक और मणिकांत द्विवेदी को सह संयोजक मनोनीत किया गया है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी समाज भाजपा का मजबूत स्तंभ है। सरकार की योजनाओं का लाभ व्यापारी वर्ग तक पहुँचे, उनकी समस्याओं का समाधान हो और उन्हें संगठन से जोड़ा जा सके। इसके लिए व्यापारिक प्रकोष्ठ की भूमिका अहम है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई जिम्मेदारी संभालने वाले पदाधिकारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी और समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

नई जिम्मेदारी मिलने पर संयोजक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने जिस भरोसे के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा है वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएँगे। उन्होंने कहा, व्यापारिक प्रकोष्ठ का उद्देश्य व्यापारी वर्ग की समस्याओं को सरकार और संगठन तक पहुँचाना तथा व्यापारियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जोड़ना है। मैं जिले के प्रत्येक व्यापारी की आवाज़ को मजबूती से रखने का काम करूंगा।”

नई नियुक्ति पर बधाई देने वालों में जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य, पिछड़ा आयोग सदस्य जनार्दन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, संतोष सिंह, बबलू यादव, राम हरख गुप्ता, मधु पांडेय, संतोष जायसवाल और गोलू सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Vice President Chunav : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें