Maharajganj : सीमा पर SSB और आबकारी विभाग की कार्रवाई में नेपाली शराब तस्करी विफल

Nichlaul, Maharajganj : बीती रात आबकारी विभाग व 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज की समवाय झूलनीपुर की संयुक्त नाका दल द्वारा सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा पार से बोरी लेकर आते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आशीष यादव, पुत्र मुन्नी लाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी लाइन टोला बहुआर, थाना निचलौल, के रूप में हुई।

यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 500 से लगभग 400 मीटर की दूरी पर की गई, जहाँ तलाशी के दौरान 120 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति को बरामद शराब सहित थाना निचलौल को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

यह सफलता सीमा पर तैनात बलों की सतर्कता, दृढ़ता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। सशस्त्र सीमा बल एवं आबकारी विभाग द्वारा सीमा पार अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार गश्त और अभियान चलाया जा रहा है।

आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि बरामद की गई शराब नेपाल से अवैध रूप से भारत लाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है और सीमा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें