
महराजगंज। जिले के सीविल लाइन मोहल्ले में पिछले कई दिनों से विद्युत पोल आधे से ज्यादा लटका हुआ है, जिसकी सूचना विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी दे दी गई है। लेकिन, प्रशासन का सुस्त रवैया कभी भी किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है। वार्ड में बिजली पोल लटक रहा है, और विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है।
दैनिक भास्कर के अनुसार, इस लटकते हुए पोल के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है, खासकर स्थानीय लोगों और बच्चों के लिए। स्थानीय लोगों ने विभाग से इस मामले पर संज्ञान लेने और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की अपील की है।
इस गंभीर मामले की जानकारी दैनिक भास्कर संवाददाता ने बिजली विभाग के एसडीओ को भी दी, तो उन्होंने सदर जेई से बात करने की बात कहकर फोन काट दिया। उसके बाद, दैनिक भास्कर संवाददाता से बिजली विभाग के सदर जेई एसके पांडे के मोबाइल नंबर- 9919507155 पर समस्याओं को अवगत कराया, तो उन्होंने बिना किसी स्पष्ट जवाब दिए गोल-मोल बातें कर फोन काटना ही मुनासिब समझा।
बिल्डिंग विभाग की घोर लापरवाही के कारण, किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। अगर समय रहते इस समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहेगा।