महराजगंज : नौतनवा पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

नौतनवा, महराजगंज : नौतनवा थाना क्षेत्र के सिसवा तौफीर गांव निवासी कमलावती देवी के मकान को चोरों ने उस वक्त निशाना बनाया था, जब वह राखी बंधवाने पूरे परिवार के साथ सिद्धार्थनगर गई हुई थीं। उक्त चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से कुछ आभूषण और नगदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को घर में घुसकर चोरी एवं अन्य धाराओं में दर्ज एफआईआर के तहत जेल भेज दिया।

बंद पड़े मकान में चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कमरों में रखे बॉक्स व अलमारी को तोड़कर कीमती सामान और नगदी चोरी कर फरार हो गए थे। कमलावती देवी 8 अगस्त को राखी बंधवाने सिद्धार्थनगर गई थीं। 18 अगस्त को जब वह घर लौटीं तो सामान बिखरा देख दंग रह गईं। घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था, जबकि बॉक्स और अलमारी में रखा कीमती सामान व नगदी गायब थी।

पुलिस को चोरी की सूचना मिलते ही तत्काल जांच शुरू कर दी गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी किशन उर्फ लवीस और शैलेन्द्र सिंह उर्फ अरुण निवासी सिसवा तौफीर को मुड़ीला के निकट इंडियन गैस सर्विस के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने कुछ आभूषण, नगदी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक भी बरामद किए।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से चोरी के आभूषण और नगदी बरामद हुई है। आरोपियों को घर में घुसकर चोरी करने सहित अन्य धाराओं में जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें