
महराजगंज। मानसून के मद्देनज़र आदर्श नगर पालिका महराजगंज पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल व उनके प्रतिनिधि निर्मेश मंगल लगातार वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। सोमवार को अध्यक्ष ने शास्त्री नगर, सिविल लाइन और विस्मिल नगर सहित कई वार्डों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने नगरपालिका कर्मियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। खासतौर पर लोहिया नगर में जलजमाव को देखते हुए राम जानकी मंदिर के पास पंपसेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की गई।
डॉ. पुष्पलता मंगल ने बताया कि यह पहल बारिश के दौरान नगरवासियों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अन्य प्रभावित वार्डों में भी शीघ्र राहत कार्य किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल, कार्यालय सहायक ऋषभ दुबे, सेवानिवृत्त सफाई लिपिक लाल बहादुर, सफाई नायक इंद्राशन, प्रदीप कुमार सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
तीज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
तीज उत्सव की शुरुआत सुष्मिता चटर्जी की गणेश वंदना से हुई। इसके बाद उर्वशी राठौर ने पारंपरिक तीज नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं की कैटवॉक और भारतीय पारंपरिक परिधानों में प्रस्तुतियां खास आकर्षण रहीं।
कार्यक्रम में इंदु चौबे ने राजस्थानी गीत, मानसी ने शिव-पार्वती विवाह पर नाट्य प्रस्तुति, देवी पांडे ने कजरी गीत और पल्लवी अदक ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में सुष्मिता चटर्जी को विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को एक-एक पौधा और सुहाग उपहार भेंट किया गया।