महराजगंज: नगरपालिका अध्यक्ष ने कारापथ पार्क का किया औचक निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश

  • घायल कर्मचारी का हाल जानने पहुंचीं अस्पताल, समुचित इलाज दिया भरोसा
  • शिव नगर वार्ड का निरीक्षण, साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद इंतजाम के निर्देश

महराजगंज: आदर्श नगर पालिका परिषद महराजगंज अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने शनिवार की सुबह किसी पूर्व सूचना के उन्होंने कारापथ पार्क का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। हर कोने की बारीकी से जांच की गई ।साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, सहित आमजन की सुविधाओं को परखा। नपा अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने दैनिक भास्कर को बताया कि पार्क जनता की अमानत है, इसे सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

हर व्यक्ति को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। पार्क निरीक्षक के बाद उन्होंने शिव नगर वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की स्थिति, और नालियों की सफाई जैसी जनसुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई केवल त्योहारों के लिए नहीं, बल्कि रोज़मर्रा का हिस्सा होनी चाहिए। अंधेरे में एक भी गली न रहे, हर रास्ता रोशन हो। इसी दौरान एक सूचना आई जिसने सभी को चौंका दिया।नगर पालिका के एक कर्मचारी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

यह सुनते ही अध्यक्ष डॉ. मंगल ने बिना एक पल गवाएं, अस्पताल की ओर रुख किया। अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने न केवल घायल कर्मचारी का हालचाल जाना, बल्कि चिकित्सकों को तत्काल और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके इस मानवीय और संवेदनशील कदम ने कर्मचारियों के दिल जीत लिए।इस मौके पर शिव नगर वार्ड के सभासद महेन्द्र गुप्ता, सफाई नायक इंद्राशन, कार्यालय सहायक संदीप साहनी, ऋषभ दुबे, तुलसी, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु