महराजगंज : रेलवे स्टेशन से गलियों तक बंदरों का कब्ज़ा, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बृजमनगंज, महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के कस्बा क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों उत्पाती बंदर दिनभर गलियों, मकानों की छतों और रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर डेरा डाले रहते हैं। ऐसे में लोगों का गलियों में निकलना और छतों पर चढ़ना मुश्किल हो गया है।

कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत द्वारा कुछ उत्पाती बंदरों को पकड़वाकर जंगलों में छोड़ा गया था। बावजूद इसके, अभी भी काफी संख्या में बंदरों का उत्पात जारी है। रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पर झुंड के झुंड बंदरों की मौजूदगी से यात्रियों में भय बना रहता है। बंदरों के आतंक से नगर पंचायत वासियों के अलावा ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों और राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि उत्पाती बंदर छत पर रखी पानी की टंकी, डिश और सूखते कपड़े फाड़ देते हैं, साथ ही खाने-पीने की सामग्री को लोगों के हाथों से झपटकर ले जाते हैं। सबसे ज्यादा समस्या बच्चों, फल विक्रेताओं एवं ठेलों पर खुले में सामान बेचने वालों को हो रही है। साथ ही, ये बंदर राहगीरों के हाथों से झोला झपटकर भाग जाते हैं।

इन उत्पाती बंदरों ने कई लोगों को काटकर घायल भी कर दिया है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। बंदरों ने रेलवे स्टेशन और आसपास की जगहों को अपना आशियाना बना लिया है, जहाँ से गुजरने में यात्रियों को डर लगता है।

इनका आतंक रामलीला पड़ाव, धानी रोड, गल्ला मंडी, थाना परिसर, अमाकोट, ब्लॉक परिसर, डाकघर रोड, ठाकुर द्वारा पोखरा, आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, सहजनवां बाबू रोड, सुखरामपुर, जहलीपुर, रत्तूपुर सहित नगर पंचायत के अन्य हिस्सों में देखा जा सकता है। ये बंदर दिनभर गलियों और छतों पर घूमते रहते हैं और राहगीरों पर अचानक धावा बोलते हैं।

उत्पाती बंदरों के कारण बच्चों का गलियों में खेलना अब असुरक्षित हो गया है। उनसे बचाव के लिए लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। कई लोगों ने हजारों रुपये खर्च कर अपने मकानों में लोहे की जालियां लगवाई हैं। ऐसे में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

लोगों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें