महाराजगंज : जिले में दो जगहों पर हुआ मॉक ड्रिल, 10 मिनट के लिए किया गया ब्लैकआउट

महराजगंज। भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया इस कार्रवाई के बाद पूरे यूपी में रेड अलर्ट है और यूपी के सभी जिलों में आज मॉकड्रिल किया जा रहा है जिससे आपातकालीन स्थिति में निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और तैयारी को भी परखा जा रहा है ।

इसी क्रम में आज महराजगंज जनपद में शाम 6:30 से 7:30 तक सिविल मार्क ड्रिल किया गया । सबसे पहले पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी के मौजूदगी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जहां पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे साथ ही साथ पुलिस अग्निशमन स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के अफसर लोग भी मौजूद रहे ।

शाम ठीक शाम 6:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस की सायरन बजने लगी और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया और युद्ध जैसे हालात बन गए इसके बाद सभी स्थानीय लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया कि अगर इस तरह के हालात बन जाते हैं तो आपको उसे किस तरह से निपटना है । 6 बजकर 50 मिनट पर ब्लैकआउट कर दिया गया था ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाराजगंज जनपद में पुलिस लाइन और केएमसी मेडिकल कॉलेज में सिविल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विभागों के द्वारा सहभागिता किया गया है और आम नागरिकों को भी शामिल किया गया है और इसमें बताया गया है कि अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो आम नागरिकों को कैसे प्रशिक्षित करना है और कैसे सावधानियां बरतनी हैं और इसके अलावा आम नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टिगत इस युद्ध जैसी स्थिति में क्या-क्या कार्रवाई करनी है उसके तहत ब्रीफिंग का करवाई किया गया है और यह कार्रवाई भविष्य में संभावनाओं की दृष्टिगत आगे भी जारी रहेगी ।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें