Maharajganj : विधायक खेल स्पर्धा–2025 का भव्य उद्घाटन, स्टेडियम में खेल भावना और उत्साह का माहौल

Maharajganj : जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा–2025 का शुभारंभ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर विधिवत रूप से किया। उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम खेल भावना, अनुशासन और उत्साह से सराबोर नजर आया।

विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आज केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बन चुका है। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ उन्हें समाज में सम्मानजनक पहचान दिलाता है। अनुशासन और लगन के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर युवा उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह में युवा कल्याण विभाग के अधिकारी, प्रांतीय रक्षक दल के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में युवा कल्याण विभाग के अधिकारी, प्रांतीय रक्षक दल के सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर विवेक गुप्ता, राम हरख गुप्ता, वरिष्ठ नेता राजीव द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष घुघली संतोष जायसवाल, जिला संयोजक राकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, अशोक पटेल, टाइगर तिवारी, विजय गौड़, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें