
भास्कर ब्यूरो
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का दिया भरोसा
Maharajganj : घुघली–महराजगंज–फरेंदा नव निर्मित रेलखंड के तहत घुघली तिवारी मोड़ से बसंतपुर मार्ग तथा महाराजगंज–घुघली मार्ग पर बन रहे अंडरपास पुल की ऊंचाई को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है। इस समस्या से अवगत कराने के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की।सदर विधायक ने बताया कि बसंतपुर क्षेत्र एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, जहां इंटर कॉलेज, राइस मिलें, लघु उद्योग इकाइयां और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित हैं।
प्रतिदिन भारी वाहनों, मालवाहक ट्रकों और स्थानीय परिवहन का बड़े पैमाने पर आवागमन होता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अंडरपास की ऊंचाई अपेक्षाकृत कम होने से भविष्य में यातायात प्रभावित हो सकता है। विशेषकर बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होने से व्यापार, उद्योग, शिक्षा व्यवस्था और ग्रामीण संपर्क मार्ग पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि संबंधित विभागों से वार्ता कर अंडरपास की ऊंचाई में तकनीकी संशोधन कराया जाए, ताकि आने वाले वर्षों में यातायात सुचारु बना रहे और क्षेत्र के विकास पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समाधान न निकाला गया, तो भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग ढूंढने पड़ेंगे, जिससे व्यापारिक गतिविधियों के साथ स्थानीय जनजीवन भी प्रभावित होगा।केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और समस्या के समाधान के लिए उचित स्तर पर पहल की जाएगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय और प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता भी मौजूद रहे।










