Maharajganj : मिशन शक्ति का कमाल, रोती माँ की गोद में लौटी दो साल की कृषा

Sinduria, Maharajganj : जनपद के थाना सिंदुरिया क्षेत्र में आज एक भावुक कर देने वाली घटना ने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को उजागर किया। सिंदुरिया बाजार से लापता हुई दो वर्षीय बच्ची कृषा को थाना सिंदुरिया की मिशन शक्ति टीम ने मात्र 30 मिनट में खोजकर सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया। इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल परिजनों को राहत दी, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत किया।

घटना की शुरुआत सुबह उस समय हुई जब कृषा, जो अमरजीत और सोनी विश्वकर्मा की पुत्री है, अचानक सिंदुरिया बाजार से लापता हो गई। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजनों में घबराहट और चिंता का माहौल बन गया। तत्काल थाना सिंदुरिया को सूचित किया गया, जिसके बाद मिशन शक्ति टीम सक्रिय हो गई।

मिशन शक्ति अभियान के तहत गठित यह टीम महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित है। टीम ने बिना समय गंवाए स्थानीय लोगों से संपर्क किया, बाजार क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए बच्ची की खोज शुरू की। टीम की सतर्कता और समन्वय के चलते मात्र 30 मिनट में कृषा को सुरक्षित ढंग से खोज लिया गया।

जब कृषा को उसकी माँ सोनी और पिता अमरजीत के हवाले किया गया, तो परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े। उन्होंने पुलिस टीम को गले लगाकर धन्यवाद दिया और कहा कि सिंदुरिया पुलिस ने उनकी दुनिया लौटा दी। इस भावनात्मक क्षण ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।

थाना प्रभारी सिंदुरिया ने इस मौके पर कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, यह मानवता और सेवा का प्रतीक है। हमारी टीम हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर है। कृषा को उसके परिवार से मिलाना हमारे कर्तव्य के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता का प्रमाण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें