
Sinduria, Maharajganj : आदर्श राइस मिलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर मंडी समिति द्वारा निरीक्षण के नाम पर राइस मिल मालिकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। समस्या का समाधान न होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही गई।
मिलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज के नेतृत्व में मंडी समिति की टीम द्वारा 16 एवं 17 दिसंबर 2025 को राइस मिलों का निरीक्षण कर जबरन अधिक स्टॉक का नोटिस देकर राइस मिलरों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जो गलत है। वर्तमान में सभी राइस मिलर सरकार की धान क्रय योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो को सीएमआर चावल आपूर्ति का कार्य पूरे मनोयोग से कर रहे हैं। एकपक्षीय एवं दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से सभी चावल मिल मालिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक उच्च अधिकारी द्वारा गलत मंशा से अनाधिकृत रूप से चावल मिल परिसरों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। मिल मालिकों ने अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने हेतु संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति में राइस मिल एसोसिएशन विवश होकर मुख्यमंत्री को इस प्रकरण से अवगत कराएगा।










