Maharajganj : मकान में मीटर लगे हो गया आठ साल, नहीं मिला कनेक्शन

भास्कर ब्यूरो

  • बिल आया 15902 रुपए,उपभोक्ता हैरान

Kolhui, Maharajganj : विगत आठ साल से मकान में मीटर लगा कर कनेक्शन नहीं दिया गया।इस के बावजूद उस के मोबाइल पर 15 हजार नौ सौ दो रुपए बिल आ गया।जिस से विद्युत सेवा से वंचित महिला के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी।वह अब गांव के रहनुमा और अन्य प्रतिनिधियों समेत विद्युत विभाग का चक्कर काटने पर मजबूर है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त निवासिनी वहीदुननिशा ने बताया करीब आठ साल पूर्व उसके गांव बड़हरा इंद्रदत्त में विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर की सुविधा से जोड़ा जा रहा था।विद्युत कर्मियों ने उस के मकान में भी मीटर लगा दिया। परंतु आज तक कनेक्शन नहीं हो पाया।वही दुननिशा ने यह भी बताया कि उस ने कई बार विद्युत कर्मियों से कनेक्शन के लिए सिफारिश की ।परंतु उसको कनेक्शन नहीं मिल पाया।जब कि उस का घर खेत में बना है जिसे मात्र एक ही पोल लगा विद्युत सुविधा से जोड़ कर उस के घर तक विद्युत आपूर्ति किया जा सकता है ।उसे कनेक्शन से वंचित करने के बावजूद उस के मोबाइल पर 15902 रुपए विद्युत बिल भेज दिया गया है।जिस से वह काफी आहत है।जिस को लेकर कई जगह वह गुहार लगाई ,फिर भी कोई पुरसाहाल नहीं है।

इस संबंध में विद्युत एस डी ओ नौतनवा सतीश रावत ने बताया कि उपभोक्ता को अगर कनेक्शन नहीं मिल पाया है तो उसकी विभागीय जाँच करवा कर विद्युत बिल माफ कर दिया जाएगा।साथ ही अगर वह विद्युत कनेक्शन लेना चाह रही है तो इधर कई योजनाएँ चल रही हैं।उसे कनेक्शन भी दे दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें