महराजगंज : सड़क निर्माण के लिए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन

बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर चार से सटे ग्रामसभा हाता बेला हरैया शेषपुर दक्षिण दलित बस्ती के लोगों को आज़ादी के बाद से अब तक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों को आवाजाही के लिए आज भी रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इसी समस्या के समाधान हेतु सभासद प्रतिनिधि सन्नी यादव ने चेयरमैन राकेश जायसवाल के नेतृत्व में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाता बेला हरैया शेषपुर दक्षिण में सड़क या अंडरपास निर्माण की मांग की गई, ताकि वहां के लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है और शीघ्र ही इस क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में इस दिशा में कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

इस मौके पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी योगेन्द्र यादव,चंदू सिंह,राजू सिंह,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें