
भास्कर ब्यूरो
- अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन: शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में अहम पहल
Maharajganj : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई को धार देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इससे न केवल बच्चों के भविष्य में सुधार होगा,अपितु उनके जीवन में एक नए प्रकाश पुंज का उदय होगा। सभी परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कही उन्होंने ने बताया कि उक्त पहल का उद्देश्य न केवल बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना है, बल्कि अभिभावक और विद्यालय के बीच सहयोग को भी सशक्त बनाना है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह बैठक निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के तहत बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, ठहराव और अधिगम स्तर में सुधार लाने के लिए की जा रही है। इसके माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय में चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। जिससे वे बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में बच्चों की उपस्थिति और निपुण भारत मिशन के तहत अधिगम स्तर की समीक्षा,ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाएं,डीबीटी की जानकारी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका और पारदर्शिता पर विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कमपोजिट ग्रांट में मिले धन से विद्यालय विकास के लिए कार्य करना है। आपरेशन कायाकल्प के तहत आवश्यक कार्य कराए जाने पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय में 19 मूल भूत अवस्थापना सुविधाओं पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इको क्लब के माध्यम से विद्यालय परिसर को एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया जाना है। डीबीटी के माध्यम से मिले धनराशि से बच्चों के यूनिफॉर्म, बैंग, जूते, मोजे खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। विगत माह हुए प्रथम सत्र परीक्षा के परिणाम पर भी चर्चा होगी। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी। निपुण भारत मिशन पर चर्चा भी होना है। विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति और ठहराव हो, इस पर भी चर्चा की जाएगी।