
महाराजगंज: रविवार को मंगलपुर एक मैरिज हाल मे भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा महाराजगंज की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि रामानंद गुप्ता ने एवं संचालन जिला महासचिव गोविंद गुप्ता ने की। इस बैठक मे घुघली और निचलौल ब्लाक का गठन हुआ। निचलौल ब्लाक के अध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता को एवं घुघली ब्लाक का अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता को बनाया गया है ।
जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने जिला कमेटी का भी विस्तार दिया जिसमे अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट को जिला कोषाध्यक्ष, राजाराम,रामानंद को जिला उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी गौरव गुप्ता को बनाया गया।
राम सेवक साहू ने समाज की मजबूती के लिए पूरे जिले मे ब्लाक स्तर से लेकर न्याय पंचायत ग्राम सभा तक पहुंचने व जोड़ने का प्रयास करेंगे आज के दौर मे हमारे समाज को सभी राजनीतिक पार्टियों ने बौना बना दिया है।मुख्य अतिथि रामानंद गुप्ता पूर्व प्रधान ने आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक, शैक्षिक के मामले मे हम कम नही है कम है तो सिर्फ एकता और राजनीतिक की कमी और शून्य है।
इस बैठक मे भगवान साहू, कोदई साहू, जयराम, राजेश गुप्ता,शत्रुघ्न, राम आशीष, सुरेश, राम भवन,सुरेन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, अभिषेक कुमार, जंगबहादुर, बेचई,ईश्वर, विजयशंकर, चन्द्रभान इत्यादि साहू समाज के लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/