महराजगंज : सिंदूर कप में मीडिया की धमाकेदार जीत, एमडीएसए को 28 रनों से दी मात

  • भारतीय सेना की वीरता को समर्पित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

महराजगंज। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई की सराहना और सैनिकों के सम्मान में मंगलवार को महाराजगंज जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सिंदूर कप मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मीडिया टीम और एमडीएसए के बीच खेली गई, जिसमें मीडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमडीएसए को 28 रनों से शिकस्त दी।

मुख्य अतिथि सदर के प्रभारी क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर के मैच में मीडिया की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टीम के लिए विवेक जायसवाल ने 34 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि अनुज शुक्ला ने 31 रन जोड़े। एमडीएसए की ओर से दुर्गेश सिंह, अजय रामचंद्रन और महेंद्र जायसवाल ने एक-एक विकेट झटके।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीएसए की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम निर्धारित 15 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 108 रन ही बना सकी। एमडीएसए के लिए दुर्गेश सिंह ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, नीरज तिवारी ने 15 और अजय रामचंद्रन ने 11 रनों का योगदान दिया। मीडिया के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। राहुल त्रिपाठी, रोहित कनौजिया, विवेक जायसवाल और बृजेश गुप्ता ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

विवेक जायसवाल को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अनुज सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह, रत्नेश चंद्रा, मीडिया टीम के मैनेजर मनोज चतुर्वेदी, मनोज त्रिपाठी, एमडीएसए के कप्तान महेन्द्रानंद जायसवाल , सच्चिदानंद मिश्र , आजाद, सुदेश त्रिपाठी,   राजेकेश्वर पांडेय, राजेश्वर त्रिपाठी, ओमकार वर्मा समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Waqf Act : वक्फ अल्लाह को दिया दान, CJI गवई ने कहा- ‘अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर