Maharajganj: मीडिया 11 ने प्रशासन 11 को चार विकेट से हराया

Maharajganj: मुख्यालय पर एम पीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस आयोजन के मुख्यअतिथि फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी रहे और फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच मिडिया एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेला गया । जिसमें मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने टांस जीता और प्रशासन को पहले बैटिंग करने लिए आमंत्रित किया। वही प्रशासन एकादश की टीम ने कप्तान एसडीएम सदर रमेश कुमार के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 10 ओवर में 74 रन का लक्ष्य दिया वही मीडिया टीम के ओर से बालिंग में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए रोहित कनौजिया ने 4 विकेट लेकर प्रशासन के टीम पर नकेल कश लिया तो वही सुदेश त्रिपाठी ने शानदार किपिंग करते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा जिससे प्रशासन एकादश मात्र 73 रन ही बना पाई और 74 रन का लक्ष्य दिया।

जबाब में उतरी मीडिया एकादश की टीम पहले लड़खड़ाते दिखी तो अनुज शुक्ला शानदार 39 रन के पारी खेल कर टीम को संकट से निकला तो वही बृजेश गुप्ता और आशीष सोनी ने 10 वे ओवल में मैच को फिनिश कर दिया । जिससे मीडिया ने प्रशासन को चार विकेट से हरा दिया । वही मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर अनुज शुक्ला को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।

टीम मीडिया के कप्तान अमित त्रिपाठी ने बताया की मीडिया एकादश और प्रशासन एकादश के बीच शानदार मैच हुआ जिसमें मीडिया ने 4 विकेट से प्रशासन एकादश को मैं हरा दिया। मैच के आयोजक राजकेश्वर पाण्डेय ने बताया की हमारे यहा 14 मई से एमपीएल मैच का आयोजन शुरू किया गया यहा कई प्रदेश से खिलाड़ी मैच खेलने आते है पहले मैच में मीडिया एकादश ने प्रशासन एकादश को आन्तिम ओवर में हरा दिया । कप्तान अमित त्रिपाठी, एसडीएम रमेश कुमार, राहुल त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, मनोज चौबे, अंगद शर्मा , रोहित कनौजिया , सुधेश त्रिपाठी, आशीष सोनी, आशीष शुक्ला , अनुज शुक्ला , अमितेश त्रिपाठी, विवेक जायसवाल, अजय कुमार , मानष उपाध्याय, किसन गुप्ता, अमृत जायसवाल, आयोजक राजकेश्वर पाण्डेय, बृजेश गुप्ता सहित मीडिया व प्रशासन के समस्त लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?