महराजगंज : विवाहिता की हत्या का खुलासा, मां, भाई और दादा ने गला दबाकर उतारा था मौत के घाट

  • भौतिक युग में आत्मीय रिश्तों के बीच स्थापित मर्यादा की लकीर हो रही नष्ट
  • सिन्दुरिया थाना क्षेत्र का मामला,अपनो की साज़िश की शिकार हुई विवाहिता,

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। समाज में खूनी रिश्तों में इतनी नफरत बढ़ रही है कि खूनी रिश्ते ही एक दूसरे का खून बहा रहे हैं। रिश्तों में आ रही कड़वाहट एक त्रासदी बन रही है। जायदाद के लिए बेटे मां-बाप को मौत के घाट उतार रहे हैं भाई-भाई एक दूसरे की हत्या कर रहे है। रिश्तों शर्मशार करने एक और मामला प्रकाश में आया है।

जिले के सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के पतरेंगवा टोला अरनहवा का है। ससुराल से एक माह पहले विदा होकर आई विवाहित युवती की मौत ने सभी को चौंका दिया। इस मामले में पहले बताया गया कि विवाहित ने फांसी लगाकर जान दी है। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसकी मां ने दादा व नाबालिग भाई के साथ मिल कर गला दबाकर उसे मौत के घात उतारा था।

घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे के सहारे टांग दिया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना के आधार पर सिन्दुरिया पुलिस मौत के कारणों का खुलासा करते हुए बेटी की हत्यारोपी मां, दादा व भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप