
महराजगंज। सोनौली क्षेत्र में धर्म छुपाकर शादी करने और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पाँच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपों की प्रकृति को देखते हुए पुलिस इसे संभावित लव जिहाद का मामला मानकर भी जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि लगभग नौ साल पहले क्षेत्र के ही युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे विवाह किया। युवक ने परिवार का विश्वास जीतने के लिए अपनी असली पहचान छुपाई। शादी के कुछ समय बाद ही युवती को शक हुआ और धीरे-धीरे पति की असली धर्म पहचान सामने आई। इस खुलासे से वह मानसिक रूप से टूट गई। शुरुआती वर्षों में पति और ससुराल का व्यवहार सामान्य रहा,लेकिन समय बीतने के साथ परिस्थितियाँ बदलने लगीं।
युवती का आरोप है कि पति शाहनवाज़, उसके ससुर, देवर और दो अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। धर्म बदलने से इनकार करने पर उसे मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पीड़िता ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि पति के कुछ रिश्तेदारों की उस पर गलत नज़र रहती थी।
उसने बताया कि मुन्नात और नसीम उर्फ़ बबलू नामक युवक उसे लालच देते थे कि धर्म परिवर्तन करने पर उसका जीवन सुरक्षित और खुशहाल बना दिया जाएगा। लेकिन धर्म परिवर्तन से इनकार करते ही उसे धमकाया जाता कि धर्म नहीं बदला तो नेपाल ले जाकर खत्म कर देंगे।
लव जिहाद की सुनियोजित साजिश का दावा
पीड़िता का कहना है कि शादी से लेकर अब तक की पूरी घटना एक सुनियोजित लव जिहाद की साजिश प्रतीत होती है। युवक ने शुरुआत में हिंदू बनकर भरोसा जीता, विवाह किया और फिर धीरे-धीरे उसे अपने धर्म में शामिल करने का दबाव बढ़ाता गया।सोनौली थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सहित पाँच आरोपियों के खिलाफ धमकी, मारपीट, धोखाधड़ी और धार्मिक स्वतंत्रता का हनन जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि धर्म छुपाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन के दबाव के पहलुओं की अलग से जांच की जाएगी। प्राथमिक जांच में मिले तथ्यों के आधार पर यदि आवश्यक हुआ तो पुलिस इसे लव जिहाद एंगल से भी विस्तृत रूप से जांचेगी।
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे













