
Ghugli, Maharajganj : जनपद की घुघली थाना पुलिस ने तीन लापता नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में चल रहे अपहृताओं की बरामदगी अभियान के तहत मिली, जिसमें पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से लगी हुई थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राएं अलग-अलग गांवों की निवासी हैं और एक ही विद्यालय में कक्षा आठ की छात्राएं हैं। 17 अक्टूबर को ये तीनों छात्राएं अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन समय पर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब काफी देर तक उनकी कोई खबर नहीं पाई, तो उन्होंने थाना घुघली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में एसओजी, स्वॉट टीम, सर्विलांस सेल और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। इन टीमों ने तकनीकी सहायता और जमीनी स्तर पर खोजबीन करते हुए 26 अक्टूबर की शाम गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विन्ध्यवासिनी पार्क क्षेत्र से तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया।
बरामदगी के बाद जब पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे बिना किसी को बताए घूमने के उद्देश्य से घर से निकल गई थीं। इस मामले में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने तीनों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।










