Maharajganj : अवैध खनन और बिना परमिट खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 डंपर सीज

  • कुशीनगर से महराजगंज होते हुए गोरखपुर जा रहे बिना परमिट सिल्ट/मिट्टी लदे 9 डंपर पकड़े गए।
  • एआरटीओ, खनन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर व थाना श्यामदेउरवां पुलिस की संयुक्त टीम ने पिपरपाती एनएच रोड पर कार्रवाई की।

Partawal Nagar, Maharajganj : जनपद में अवैध खनन और बिना वैध प्रपत्रों के खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस व प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना श्यामदेउरवां क्षेत्र में एआरटीओ मनोज कुमार सिंह, खनन अधिकारी अजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश त्रिपाठी तथा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर सिल्ट/मिट्टी से लदे कुल नौ डंपरों को सीज किया है।

संयुक्त टीम को जानकारी मिली थी कि जनपद कुशीनगर के ग्राम सोहसा मठिया स्थित खजुरिया नहर ब्रांच से नहर से निकाली गई सिल्ट/मिट्टी को मानक से अधिक मात्रा में डंपरों में लादकर बिना किसी वैध प्रपत्र व परमिट के अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने पिपरपाती एनएच रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान कुशीनगर से महराजगंज होते हुए गोरखपुर की ओर जा रहे डंपरों को रोका गया।

जांच के दौरान डंपर चालकों द्वारा सिल्ट/मिट्टी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मानकों के उल्लंघन और अवैध खनन से जुड़ा मामला पाए जाने पर मौके पर ही सभी नौ डंपरों को सीज कर दिया गया। सीज किए गए वाहनों को सुरक्षार्थ थाना श्यामदेउरवां गेट के पास अग्रिम कार्रवाई के लिए खड़ा कराया गया है।

सीज किए गए डंपरों में यूपी 65 एनटी 5756, यूपी 65 एलटी 7195, यूपी 65 एनटी 7194, यूपी 35 एटी 7417, यूपी 35 बीटी 9188, यूपी 35 एटी 7416, यूपी 65 एलटी 1555, यूपी 35 एनटी 9187 और यूपी 35 बीटी 9189 शामिल हैं। इन डंपरों के चालक क्रमशः गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, उन्नाव और फतेहपुर जनपदों के निवासी बताए गए हैं।


अधिकारियों के अनुसार, अवैध खनन और बिना परमिट खनिज परिवहन से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचता है। मामले में संबंधित नियमों और धाराओं के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें