Maharajganj : पुलिस–एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर 19 किलो चरस बरामद

Maharajganj : भारत–नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर संयुक्त चेकिंग के दौरान एक कार से 19 किलो चरस बरामद की गई, जिसे 38 अलग-अलग पैकेटों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू की थी। इसी दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विशेष रूप से बनाए गए स्थानों में छिपाकर रखी गई चरस बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में यह अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला माना जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि भारत–नेपाल सीमा से सटे इलाकों में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ाई गई है। सोनौली और आसपास के मार्गों का उपयोग तस्कर लंबे समय से कर रहे थे, लेकिन हाल के महीनों में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता से ऐसे नेटवर्क पर लगातार प्रहार हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें