
Maharajganj: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मैनहवा के विभिन्न टोलों पर सोमवार को पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांवों—अमवा, इंद्रजोत और महमूदपुर—में एक साथ छापेमारी की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन गांवों में लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर शाहनवाज खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से दबिश दी। टीम के पहुंचते ही अवैध कारोबार से जुड़े कई लोग अपने घरों में ताले लगाकर फरार हो गए। गांवों के बाहर खेतों और झाड़ियों में छिपाकर रखे गए ड्रमों में बड़ी मात्रा में लहन बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसआई परमानंद, आदर्श विश्वकर्मा, रियांशु यादव, प्रद्युम्न, मुनिता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। हालांकि मौके पर तैयार शराब बरामद नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने अवैध शराब के अड्डों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ एक सख्त और निर्णायक कदम है, और इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे।स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलें तो क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में बड़ी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/