
परतावल,महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर रविवार रात करीब एक बजे डॉक्टर मुशीर खान की निसान मैग्नाइट कार अचानक पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसा खालिद मिली स्कूल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर मुशीर खान परतावल से अपने घर हरपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बाहर निकल गया और घर चला गया।
घटना की सूचना राहगीरों ने परतावल पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पानी में डूबी कार को देखकर पुलिस को आशंका हुई कि कहीं कोई व्यक्ति कार में फंसा न हो। इस पर कांस्टेबल वासुदेव यादव और राजू यादव पानी में उतरकर कार की जांच करने लगे। कार खाली मिलने पर पुलिस और मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
बाद में पुष्टि हुई कि कार मालिक सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार को पानी से बाहर निकलवाया।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश