Maharajganj : त्योहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखें- एसपी सोमेंद्र मीणा

  • दीपावली व छठ पर्व को लेकर पुलिस सतर्क
  • एसपी सोमेंद्र मीणा ने बहुआर घाट का किया निरीक्षण,मिश्रौलिया में पैदल गश्त

Maharajganj : आगामी दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को थाना निचलौल क्षेत्रांतर्गत बहुआर घाट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मिश्रौलिया में क्षेत्राधिकारी निचलौल व थाना निचलौल पुलिस टीम के साथ मुख्य चौराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस और व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। पुलिस अधीक्षक ने निचलौल क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, नियमित गश्त, सीसीटीवी निगरानी व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

एसपी ने कहा कि दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर बाजारों में भीड़ बढ़ती है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है कि त्योहारों के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे।

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों को बताया जा रहा है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही, त्योहारों को मिल-जुलकर मनाने की अपील की जा रही है।

दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। कानून-व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने को जनपद पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें