Maharajganj : सहकारिता महाअभियान में महराजगंज अव्वल, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को किया सम्मानित

  • युवाओं को जोड़ने में महराजगंज सबसे आगे, सहकार सम्मेलन में DM को बड़ी उपलब्धि

Maharajganj : लखनऊ में आयोजित सहकार युवा सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर सहकारिता महाअभियान के तहत लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं जनपद स्तर पर सर्वाधिक सदस्य जोड़ने के लिए महराजगंज जनपद को बड़ी उपलब्धि मिली है।

उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जनपद में सहकारिता को जन-जन तक पहुँचाने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष प्रमाण है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा चलाए गए सघन अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों एवं जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों के चलते महराजगंज ने प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की। इस सम्मान से जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारिता से जुड़े युवाओं में उत्साह का माहौल है, वहीं इसे आने वाले समय में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें